हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2025 को हुआ। इस परीक्षा में भाग लेने वाले 13.48 लाख उम्मीदवारों का Answer Key 2025 का बेसब्री से इंतजार ख़त्म हुआ, अब वय अपनी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
HSSC के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने जानकारी दी है कि आधिकारिक आंसर की 28 या 29 जुलाई 2025 को hssc.gov.in वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद 10 से 15 दिनों के लिए केटेगरी करेक्शन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। जिन भी अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हो पाए थे वह जल्द अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा लें।
HSSC CET 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन 28 मई से 14 जून 2025 तक लिए गए। परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित हुई। आंसर की 28-29 जुलाई को जारी होगी। आपत्ति दर्ज के लिए आवेदक 1 अगस्त तक आवेदन शुल्क ₹250 देकर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले hssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “Notices” सेक्शन में जाकर “Haryana CET Group C Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें। अपनी शिफ्ट और प्रश्न पत्र के अनुसार सही सेट (A, B, C या D) चुनें। PDF फॉर्मेट में आंसर की डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से मिलान करें। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक जोड़ें, और गलत उत्तर पर कोई कटौती नहीं होगी। यदि किसी उत्तर में त्रुटि लगती है तो आपत्ति दर्ज करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
HSSC CET 2025 Answer Key Links
26 जुलाई पहली शिफ्ट आंसर की | आंसर की |
26 जुलाई दूसरी शिफ्ट आंसर की | आंसर की |
27 जुलाई पहली शिफ्ट आंसर की | आंसर की |
27 जुलाई दूसरी शिफ्ट आंसर की | आंसर की |